logo-image

उप सेना प्रमुख चंद ने कहा, पाकिस्तान को अपनी पसंद की जगह और समय के हिसाब से देंगे जवाब

उप सेना प्रमुख ने कहा कि दो भारतीय जवानों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता पाकिस्तान की हताशा का सबूत है और उसे इस कृत्य की जिम्मेदारी लेनी होगी।

Updated on: 02 May 2017, 09:39 PM

highlights

  • उप सेना प्रमुख शरत चंद ने कहा, सैनिकों के शव क्षत-विक्षत करने का नतीजा पाकिस्तान भुगतेगा
  • चंद ने कहा, बोलने के बजाए, हम अपनी पसंद की जगह और समय के हिसाब से जवाब देंगे
  • पाकिस्तान ने दो भारतीय जवानों के शवों को सोमवार को कर दिया था क्षत-विक्षत

नई दिल्ली:

उप सेना प्रमुख शरत चंद ने मंगलवार को कहा कि दो भारतीय जवानों की हत्या और उनके शवों के साथ बर्बरता पाकिस्तान की हताशा का सबूत है और उसे इस कृत्य की जिम्मेदारी लेनी होगी तथा इसका खामियाजा भुगतना होगा।

उन्होंने कहा, 'उन्हें (पाकिस्तान) इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी और इसका नतीजा भुगतना होगा। हम यहां यह नहीं बताने जा रहे हैं कि हम क्या करने जा रहे हैं। बोलने के बजाए, हम अपनी पसंद की जगह और समय के हिसाब से जवाब देंगे।'

लेफ्टिनेंट जनरल शरत चंद ने कहा, 'यह उनकी हताशा को दिखाता है। यह निंदनीय कृत्य है। लेकिन, इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।'

और पढ़ें: सैनिकों के सर काटने पर पाक और भारत के DGMO में हुई बात

उन्होंने कहा, 'उनका (पाकिस्तान का) कहना है कि उनके बलों ने यह नहीं किया है। अगर उन्होंने नहीं किया तो फिर किसने किया? सुरक्षा बलों ने उनका समर्थन किया, वे सीमापार कर हमारे क्षेत्र में आए और इस घटना को अंजाम दिया।'

उन्होंने कहा कि भारत इसका जवाब अपनी पंसद की जगह और अपने समय से देगा।

जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में एक सैनिक और बीएसएफ के एक जवान की हत्या कर उनके शवों को क्षत-विक्षत किया गया। भारत ने इसका इलजाम पाकिस्तान पर लगाया है, पाकिस्तान ने इससे इनकार किया है।

और पढ़ें: कांग्रेस की मांग, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना को खुली छूट दे मोदी सरकार