सेना भर्ती पेपर लीक:10 करोड़ में बिका था प्रश्न पत्र , गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आर्मी के अधिकारी भी शामिल

महाराष्ट्र में रविवार को होने वाले सेना भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाने के मामले में अब तक ठाणे क्राइम ब्रांच 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

महाराष्ट्र में रविवार को होने वाले सेना भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाने के मामले में अब तक ठाणे क्राइम ब्रांच 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सेना भर्ती पेपर लीक:10 करोड़ में बिका था प्रश्न पत्र , गिरफ्तार किए गए आरोपियों में आर्मी के अधिकारी भी शामिल

प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र में रविवार को होने वाले सेना भर्ती परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाने के मामले में अब तक ठाणे क्राइम ब्रांच 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Advertisment

इसमें सबसे चौकाने वाली बात ये है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में केई सेना के रिटायर्ड और वर्तमान में पद पर तैनात अधिकारी भी शामिल हैं। सेना भर्ती बोर्ड ने परीक्षा से पहले ही पेपर लीक की बात को मानते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है।

इस मामले में अबतक ठाणे क्राइम ब्रांच ने नागपुर, पुणे, नासिक और गोवा में छापेमारी की है। गोवा से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बीएसएफ का जवान भी शामिल भी है।

पुलिस के मुताबिक पेपर लीक फोन पर मैसेज के जरिए किया जाता था और जिन छात्रों से पैसे लिए गए थे ये मैसेज सिर्फ उन्हें ही भेजा गया था।

सूत्रों के मुताबिक पर्चा लीक करने के बदले सभी छात्रों से 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूली गई थी। अलग अलग छात्रों से पर्चे की अलग-अलग कीमत वसूली गई थी। किसी से 1 लाख तो किसी से 4 लाख रुपये तक लिए गए हैं। भर्ती परीक्षा सिपाही (जनरल ड्यूटी), क्लर्क और ट्रेडमेन पद के लिए होनी थी। इस नौकरी के लिए योग्यता आठवीं से 12वीं पास तक रखी गई थी ।

सूत्रों के मुताबिक लगभग 350 छात्रों को किसी अनजान जगह बुलाकर परीक्षा का पेपर पहले ही दे दिया गया और उसी की तैयारी कर परीक्षा देने को कहा गया था।

ये भी पढ़ें: मन की बात: मोदी ने कहा, 'भारत के पास दुश्मन के किसी भी मिसाइल को आकाश में नष्ट करने की क्षमता'

छापेमारी में पकड़े गए छात्रों से लीक हुआ पर्चा मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने सेना भर्ती बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने की मांग की थी। पुलिस ने एक कोचिंग के डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया है जो छात्रों को सरकारी नौकरी की तैयारी कराता था। इस पर पैसे लेकर प्रवेश परीक्षाओं में सेटिंग करवाने का भी आरोप है।

ये भी पढ़ें: ISIS के चंगुल में 18 महीने रहे डॉक्टर राममूर्ति लौटे भारत, मोदी को कहा 'शुक्रिया'

Source : News Nation Bureau

Nagpur FIR rmy Recruitment paper leak
      
Advertisment