/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/18/army-job-85-5-27.jpg)
शांत क्षेत्र में तैनात सेना के अधिकारियों को फ्री में मिलेगा राशन
शांत क्षेत्र (पीस एरिया) में तैनात सेना के अधिकारियों को फिर से मुफ्त में राशन मिलेगा. मोदी सरकार ने इस फिर से उस फैसले को बहाल किया है जिसे पहले बंद कर दिया गया था. भारत सरकार ने शांति क्षेत्रों में तैनात रक्षा अधिकारियों को 'फ्री में राशन' के लिए रक्षा मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि सातवें वेतन आयोग के बाद शांत क्षेत्र में फ्री राशन को बंद करके राशन भत्ता दिया जा रहा था, जिसका विरोध हो रहा था. पे स्केल के हिसाब से सेना में अधिकारियों, जेसीओ और जवानों को राशन मिलता था. सातवें वेतन आयोग में सिफारिश की गई कि डिफेंस ऑफिसर का राशन बंद किया जाए.
इसे भी पढ़ें: 'वंदे मातरम' पर बोले अखिलेश यादव, धरती मां से कोई बड़ा हो तो बताओ?
मोदी सरकार ने विरोध को देखते हुए एक बार फिर से मुफ्त में राशन देने की योजना को चालू करने की घोषणा की है.
फ्री में राशन पहले कैलरी हिसाब से अधिकारियों को दिया जाता था. फील्ड एरिया और पीस एरिया दोनों में यह नियम लागू था. पीस एयरिया में अधिकारियों को 117 रुपए कर दिया था, यानी महीने के हिसाब से 3510 रुपए मिलते थे. जिसका अधिकारी विरोध कर रहे थे.
The central government had earlier stopped the ration for officers posted in peace locations and had started paying them Rs 117 per day in lieu of that. https://t.co/Nou8HDUybM
— ANI (@ANI) June 18, 2019
HIGHLIGHTS
- शांत क्षेत्र में तैनात सेना के अधिकारियों को फ्री राशन फिर से मिलेगा
- सातवें वेतन आयोग के बाद मिल रहा था राशन अलाउंस
- पे स्केल के हिसाब से सेना में अधिकारियों को मिला था राशन
Source : News Nation Bureau