असम : फायरिंग रेंज में विस्फोट, सेना का जवान शहीद

असम : फायरिंग रेंज में विस्फोट, सेना का जवान शहीद

असम : फायरिंग रेंज में विस्फोट, सेना का जवान शहीद

author-image
IANS
New Update
Army man

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

असम के बक्सा जिले के दररंगा फील्ड फायरिंग रेंज में हुए विस्फोट में सेना के एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि संदीप कुमार सोमवार को फायरिंग रेंज में ड्यूटी के दौरान हुए विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए। रेंज में उपलब्ध एक रेजिमेंटल चिकित्सा अधिकारी द्वारा मौके पर ही उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।

संदीप को बाद में हवाई मार्ग से गुवाहाटी के बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार रात उनकी मौत हो गई।

वह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से ताल्लुक रखते थे। परिवार में उनकी पत्नी और 1 साल का बेटा है।

भारतीय सेना ने घटना पर शोक जताया है। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना में जान गंवाने वाले सैनिक के शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।

इस घटना की सच्चाई जानने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment