कश्मीर घाटी में अब बच्चों के लिए स्पेशल क्लास लगाएगी सेना

पिछले पांच महीनों से कश्मीर घाटी में मचे उथलपुथल के बीच ज्यादातर शिक्षण संस्थाएं बंद रही और पिछले कुछ हफ्तों में 30 से ज्यादा स्कूलें जलाई जा चुकी हैं।

पिछले पांच महीनों से कश्मीर घाटी में मचे उथलपुथल के बीच ज्यादातर शिक्षण संस्थाएं बंद रही और पिछले कुछ हफ्तों में 30 से ज्यादा स्कूलें जलाई जा चुकी हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
कश्मीर घाटी में अब बच्चों के लिए स्पेशल क्लास लगाएगी सेना

कश्मीर में हालात सामान्य बनाने और घाटी के लोगों के बीच इमेज और बेहतर बनाने के मकसद से सेना ने दक्षिण कश्मीर में ऑपरेशन 'स्कूल चलो' की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत सेना क्षेत्र के बच्चों को मुफ्त कोचिंग और पाठ्यक्रमों से इतर दूसरे साकारात्मक कामों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी। दो महीने पहले ही सेना ने दक्षिण कश्मीर में ऑपरेशन काम डाउन की भी शुरुआत की थी जिसका मकसद कम से कम बल का प्रयोग करके घाटी को आतंकवादियों से मुक्त कराने का था।

Advertisment

बता दें कि पिछले पांच महीनों से कश्मीर घाटी में मचे उथलपुथल के बीच ज्यादातर शिक्षण संस्थाएं बंद रही और पिछले कुछ हफ्तों में 30 से ज्यादा स्कूलें जलाई जा चुकी हैं। ऐसे में सेना ने 'स्कूल चलो' से एक नई पहल शुरू की है और इसे खासी लोकप्रियता भी मिल रही है। सेना इस अभियान के तहत इलाके में मौजूद शिक्षकों की पहचान कर रही है और उनसे स्कूलों या सामुदायिक भवनों में कक्षा आयोजित करने की अपील कर रही है।

दूसरी ओर, राजौरी जिले के नौसेरा में भी सेना ने कश्मीरी लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने के मकसद से लड़कियों के लिए आत्मरक्षा के विशेष शिविर आयोजित किया। यहां 11 से 14 साल की 58 लड़कियों को सेना ने आत्मरक्षा के गुर सिखाए।

Source : News Nation Bureau

indian-army Jammu and Kashmir school chalo
Advertisment