/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/24/sena-18.jpg)
Oyesomya नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर जारी की गई एडवाइजरी
आर्मी इंटेलिजेंस ने जवानों को ओयसोम्या (Oyesomya) को लेकर एडवाइजरी जारी की है. ओयसोम्या नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह अकाउंट दुश्मनों के जासूस का है. जो सेना के ऑफिसर्स और विशेष बलों की सेना को निशाना बनाने की कोशिश में है.
Army Intelligence issues advisory to its personnel against an Instagram profile 'Oyesomya' of a suspected enemy spy which is trying to target Army officers and special forces’ troops. pic.twitter.com/UQCktmFNGB
— ANI (@ANI) June 24, 2019
इसके साथ ही सेना के अधिकारियों और जवानों को कहा गया है कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सेना से जुड़ी कोई भी चीज पोस्ट ना करे. सैन्य उपकरणों, वर्दी, छावनी आदि की तस्वीर पोस्ट नहीं करने के लिए कहा गया.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा में जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण विधेयक पेश, जानें इस बिल में क्या है खास
गौरतलब है कि हाल के समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सोशल मीडिया के जरिए सेना के जवानों को फंसाया गया है. सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती करके जवान कई खुफिया जानकारी लीक कर देते हैं.