/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/26/83-INDIANARMY.jpg)
डेरा मुख्यालय में सेना के घुसने का प्लान नहीं - आर्मी अधिकारी राजपाल पुनिया (फोटो - ANI)
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के केस में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा के पंचकूला, सिरसा समेत कई राज्यों में उनके समर्थकों ने 25 अगस्त को जबरदस्त हिंसा की।
डेरा समर्थकों के हिंसा को रोकने के लिए पंचकूला और सिरसा में सेना को कमान संभालनी पड़ी। डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में जवानों के प्रवेश का सेना ने खंडन किया है
सेना के अधिकारियों ने कहा, 'सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में सेना के प्रेवश की कोई तत्काल योजना नहीं है।' सेना के अधिकारी ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता इलाके में कानून-व्यवस्था को फिर से कायम करना है।'
सेना सिरसा में पुलिस और पैरा मिलेट्री फोर्स की मदद से डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर पहरा दे रही है।
Military is not going inside Dera, there is no such plan as of now: Rajpal Punia, GOC, 33 Division Hisar #RamRahimSinghpic.twitter.com/UaXGjWPCK9
— ANI (@ANI) 26 August 2017
सेना ने कहा, 'जो भी डेरा समर्थक महिलाएं और बच्चे मुख्यालय में हैं हम उनसे अपील करते हैं कि वो शांतिपूर्वक तरीके से वहां से बाहर निकल जाएं।' सेना ने दोबार दोहराया कि उनका डेरा मुख्यालय में प्रवेश करने का अभी कोई तत्कालिक प्लान नहीं है।
गौरतलब है कि राम रहीम पर बलात्कार के केस में 25 अगस्त को फैसले के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत कई राज्यों में हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा में 31 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हैं। शुक्रवार को हिंसा होने के बाद सेना ने पंचकूला और सिरसा में फ्लैग मार्च भी किया था।
HIGHLIGHTS
- सेना का डेरा मुख्यालय में घुसने का तत्कालिक प्लान नहीं: आर्मी अधिकारी राजपाल पुनिया
- राम रहीम पर फैसले के बाद हिंसा में अब तक मारे जा चुके हैं 31 लोग