logo-image

सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर भड़का चीन, कहा सीमा पर बढ़ सकता है तनाव

आतंकवाद और सीमाओं पर होने वाली घुसपैठ को लेकर भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की टिप्पणी पर चीन ने नाराज़गी जताई है।

Updated on: 16 Jan 2018, 08:40 AM

highlights

  • सेना प्रमुख बिपिन रावत के बयान पर भड़का चीन
  • चीन ने कहा सेना प्रमुख का बयान सीमा पर बढ़ सकता है तनाव

नई दिल्ली:

आतंकवाद और सीमाओं पर होने वाली घुसपैठ को लेकर भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत की टिप्पणी पर चीन ने नाराज़गी जताई है।

चीन ने कहा है कि उनके बयान रचनात्मक नहीं हैं और संबंधों को बेहतर बनाने और सीमा पर शांति बनाए रखने में सहायक नहीं होंगे।

हाल ही में सेनाध्यक्ष जनरल रावत ने डोकलाम को विवादित क्षेत्र करार दिया था और कहा था कि भारत को अपना फोकस पाकिस्तान की बजाय चीन की सीमा पर करना चाहिये।

जनरल रावत की टिप्पणी से खफा चीन विदेश विभाग के प्रवक्ता लू कांग ने उनके बयान को खारिज करते हुए कहा, 'पिछले साल भारत और चीन के संबंधों में काफी उतार-चढ़ाव देखे गए थे।' 

और पढ़ें: स्वर्ग में बनी भारत-इजरायल की दोस्ती, UN में वोटिंग से नहीं पड़ेगा फर्क: इजरायली पीएम

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर में ब्रिक्स से इतर हुई मुलाकात के दौरान संबंधों को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की गई थी।'

लु ने कहा बातचीत बढ़ाने के लिए हाल ही में दोनों देशों ने प्रयास किए जिससे संबंधों में सुधारा आया है। साथ ही उन्होंने कहा, 'इस तरह के माहौल में भारतीय सेना प्रमुख का ऐसा बयान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष के बीच बने सहमति के खिलाफ है। ऐसी टिप्पणियों से सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिर्ता कायम नहीं की जा सकती है।'

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक चीन और भारत दोनों देश महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं और अपने विकास पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में कूटनीतिक संवादों को बढ़ाने के साथ ही संदेह की स्थिति को खत्म करने और मदद बढ़ाने पर जोर देना चाहिए।

गौरतलब है कि बीते दिनों चीन से सटे सीमा पर तनाव को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि, 'भारत को पाकिस्तान के साथ ही पूर्वी सीमा यानि की चीन बॉर्डर पर भी ध्यान देने की जरूरत है।' रावत ने कहा था चीन अगर मजबूत देश हैं तो अब भारत भी कमजोर नहीं है।

इतना ही नहीं आर्मी चीफ ने साफ कर दिया था कि भारतीय सेना किसी भी देश अपना अतिक्रमण करने नहीं देगी। जनरल रावत ने कहा था कि अब 1962 वाले हालात नहीं है और हर क्षेत्र में भारतीय सेना की ताकत बढ़ी है।

और पढ़ें: भारत का करारा जवाब, पाक के चार सैनिक मारे - उरी में जैश के 6 आतंकी ढेर