/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/25/army-dogs-76.jpg)
ऑर्मी डॉग( Photo Credit : ट्वीटर)
इंडियन ऑर्मी ने ऑर्मी डॉग्स को ट्रेनिंग देकर एक नयी प्रणाली विकसित की है. इन ट्रेंड डॉग्स को बुलेटप्रूफ जैकेट और हाई रेज्यूलेशन वाले ऑडियो-वीडियो कैमरों से लैस किया गया है. इंडियन ऑर्मी ने दुश्मनों को शिकस्त देने के लिए यह नया तरीका इजाद किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज की अध्यक्षता वाली आर्मी डॉग यूनिट ने ऑपरेशनल उद्देश्य के लिए आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की है.
Army Dog Unit headed by Lieutenant colonel V Kamal Raj has developed audio-video surveillance system with bullet proof jacket for Army dogs for operational purpose. pic.twitter.com/OyUIqXgcur
— ANI (@ANI) December 25, 2019
आर्मी डॉग यूनिट के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने यह नया तरीका विकसित किया है, जिसमें आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की गई है.
Lieutenant colonel V Kamal Raj says,"We train our Army dogs for umpteen number of purposes, it's our utmost responsibility to give them protection". https://t.co/QqW2CkaanNpic.twitter.com/X9Ksl9XxZ2
— ANI (@ANI) December 25, 2019
लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम अपने आर्मी डॉग्स को कई उद्देश्यों के लिए प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारी पूरी ज़िम्मेदारी है. आर्मी डॉग्स को ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाई गई है, जिसपर कैमरा लगा है, इस कैमरे की मदद से इंडियन ऑर्मी सीमा रेेखा पर अपने दुश्मनों की लोकेशन, उसकी स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी और साथ में वहां दुश्मनों की किसी भी हरकत के बारे में निगरानी रख सकेंगे.
Source : News Nation Bureau