अब पाकिस्तान को चुनौती देंगे इंडियन ऑर्मी के ट्रेंड कुत्ते, बुलेटप्रूफ जैकेट और कैमरे से होंगे लैस

आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की गई है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
अब पाकिस्तान को चुनौती देंगे इंडियन ऑर्मी के ट्रेंड कुत्ते, बुलेटप्रूफ जैकेट और कैमरे से होंगे लैस

ऑर्मी डॉग( Photo Credit : ट्वीटर)

इंडियन ऑर्मी ने ऑर्मी डॉग्स को ट्रेनिंग देकर एक नयी प्रणाली विकसित की है. इन ट्रेंड डॉग्स को बुलेटप्रूफ जैकेट और हाई रेज्यूलेशन वाले ऑडियो-वीडियो कैमरों से लैस किया गया है. इंडियन ऑर्मी ने दुश्मनों को शिकस्त देने के लिए यह नया तरीका इजाद किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज की अध्यक्षता वाली आर्मी डॉग यूनिट ने ऑपरेशनल उद्देश्य के लिए आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की है.

Advertisment

आर्मी डॉग यूनिट के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने यह नया तरीका विकसित किया है, जिसमें आर्मी डॉग्स के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ऑडियो-वीडियो निगरानी प्रणाली विकसित की गई है.

लेफ्टिनेंट कर्नल वी कमल राज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हम अपने आर्मी डॉग्स को कई उद्देश्यों के लिए प्रशिक्षित करते हैं, उन्हें सुरक्षा देना हमारी पूरी ज़िम्मेदारी है. आर्मी डॉग्स को ऐसी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनाई गई है, जिसपर कैमरा लगा है, इस कैमरे की मदद से इंडियन ऑर्मी सीमा रेेखा पर अपने दुश्मनों की लोकेशन, उसकी स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी और साथ में वहां दुश्मनों की किसी भी हरकत के बारे में निगरानी रख सकेंगे. 

Source : News Nation Bureau

Bullet proof jacket Audio-Video Surveillance Army Dog Unit indian-army
      
Advertisment