उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, पर सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर मारे कई NSCN-K उग्रवादी

भारत-म्यांमार सीमा पर एनएससीएन-के उग्रवादियों ने सेना पर हमला कर दिया। सेना ने साफ कर दिया कि सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की है।'

भारत-म्यांमार सीमा पर एनएससीएन-के उग्रवादियों ने सेना पर हमला कर दिया। सेना ने साफ कर दिया कि सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, पर सेना ने भारत-म्यांमार सीमा पर मारे कई NSCN-K उग्रवादी

भारत-म्यांमार सीमा पर सेना की कार्रवाई (फाइल फोटो)

भारत-म्यांमार सीमा पर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) उग्रवादियों ने सेना पर हमला कर दिया।

Advertisment

जिसके बाद भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई में काफी संख्या में उग्रवादी ढेर हुए हैं। सैन्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह कोई 'सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी।'

सेना के पूर्वी कमांड ने बयान जारी कर कहा, '27 सितंबर को तड़के भारत-म्यांमार सीमा पर भारतीय सेना की एक टुकड़ी पर अज्ञात उग्रवादियों द्वारा फायरिंग की गई। हमारे सैनिकों ने उग्रवादियों को तुरंत मुहतोड़ जवाब दिया।'

सेना ने कहा, 'जवाबी कार्रवाई के बाद उग्रवादी वहां से भाग निकले। सूचना के मुताबिक बड़ी तादाद में उग्रवादी मारे गए हैं। इस मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।' 

सेना ने साफ कर दिया कि भारतीय सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की है।

इससे पहले जून 2015 में सेना ने एनएससीएन (के) के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी। यह स्ट्राइक मणिपुर में एनएससीएन (के) द्वारा 18 जवानों की हत्या करने के बाद की गई थी।

और पढ़ें: यशवंत सिन्हा के समर्थन में आए राहुल बोले- अर्थव्यवस्था चौपट, सीट बेल्ट बांध लें

HIGHLIGHTS

  • भारत-म्यामार सीमा पर उग्रवादियों का सेना पर फायरिंग, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
  • सेना ने कहा, बड़ी तादाद में उग्रवादी मारे गए, मुठभेड़ में हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा
  • सेना ने साफ कर दिया कि भारतीय सैनिकों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार नहीं की है

Source : News Nation Bureau

INDIA Myanmar army Border operation Naga insurgents NSCNK
      
Advertisment