प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली में भारतीय सैन्य कमांडरों का सम्मेलन जारी है. जहां कमांडरों ने इस बैठक में यह भी फैसला किया है कि वो सीमा रेखा पर अपने सशस्त्र बल कम नहीं करेंगे. इस बैठक में सैन्य कमांडर भारत-पाक सीमा पर चल रहे भारतीय सैन्य अभियान पर चर्चा हो रही है. इस बैठक में पाकिस्तान के साथ चलते तनाव को लेकर सैन्य कमांडर नई रणनीतियों पर भी चर्चा कर रहे हैं। शीर्ष सैन्य सैन्य कमांडरों के मुताबिक सीमा रेखा पर मौजूदा हालात को देखते हुए कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
Sources: In view of the tensions with Pakistan, the top army commanders have decided that the armed forces cannot lower their guard and troop readiness levels will remain as they are at the moment. https://t.co/XNuLP6P0uT
— ANI (@ANI) April 10, 2019
आपको बता दें कि भारत-पाक सीमा रेखा पर पाकिस्तान लगातार सीज फायर का उल्लंघन करता रहता है. भारतीय जवान इन हमलों पर जवाबी कार्रवाई भी करते हैं। पाकिस्तान की इन हरकतों से निपटने के लिए भारतीय सैन्य कमांडर्स दिल्ली के सम्मेलन में चर्चा कर रहे हैं।