सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन सिंह रावत ने कहा कि आतंकियों के हताश से इस बात का साफ अनुमान लगया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार हुई है।
एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा, 'घाटी में सुरक्षा की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है। इस बात का अनुमान आतंकियों के हताशा से साफ पता चलता है।'
कश्मीर में सरकार की नीतियों का पालन करते हुए सेना वहां की स्थिति में सुधार लाने में जुटी हुई है। उन्होंने यह भी कहा, 'घाटी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के छापे भी काफी कारगर साबित हुए हैं।'
जनरल रावत ने कहा, 'सेना का जो भी काम मिला है वह उसे सफलतापूर्वक निभा रही है।' पाकिस्तान के साथ बातचीत को लेकर उन्होंने कहा, 'इस तरह का कोई भी फैसला राजीनैतिक तौर पर किया जाएगा।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau