logo-image

गलवान पर बोले सेना प्रमुख नरवणे- संघर्ष आखिरी उपाय, प्रयास किया तो जीतेंगे

सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने ( Army chief Gen MM Naravane )  कहा कि हमने पूर्वी लद्दाख समेत पूरे नॉर्दर्न फ्रंट में फोर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियारों की क्षमता बढ़ाई है। नॉर्दर्न फ्रंट में पिछले डेढ़ साल में हमारी क्षमता कई तरह से बढ़ी है.

Updated on: 12 Jan 2022, 03:49 PM

नई दिल्ली:

सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे ( Army chief Gen MM Naravane ) ने बुधवार को कहा है कि कोर कमांडर स्तर की 14वीं वार्ता चल रही है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम इसमें प्रगति देखेंगे. हालांकि आंशिक रूप से डिसइंगेजमेंट हुई है लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि पश्चिमी मोर्चे पर विभिन्न लॉन्च पैड में आतंकवादियों की संख्या में वृद्धि हुई है और बार-बार नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ के प्रयास किए गए हैं। यह एक बार फिर हमारे पश्चिमी पड़ोसी के नापाक मंसूबों को उजागर करता है.

सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने ( Army chief Gen MM Naravane )  कहा कि हमने पूर्वी लद्दाख समेत पूरे नॉर्दर्न फ्रंट में फोर्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, हथियारों की क्षमता बढ़ाई है। नॉर्दर्न फ्रंट में पिछले डेढ़ साल में हमारी क्षमता कई तरह से बढ़ी है.