/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/10/army-chief-85.jpg)
Army Chief ( Photo Credit : News Nation)
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडेय नॉर्दर्न कमॉड और सेंट्रल कमॉड के तीन दिन के दौरे पर है। सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद जनरल मनोज पांडे ने ईस्टर्न लद्दाख में एलएसी का दौरा किया था। उसके बाद से उनके बॉर्डर एरिया में दौरे का सिलसिला जारी है जिसमे वे पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती इलाकों में भी गए थे। गुरुवार से आर्मी चीफ का दौरा उधमपुर से शुरू हुआ उसके बाद वे हिमाचल पहुंचे, जहां उन्होंने एलएसी से लगते सेना के अग्रिम चौकियों का दौरा किया. सेना के वरिष्ठ कमॉडरों ने सेना प्रमुख को मौजूदा हालात और भारतीय सेना की तैयारियों की समुचित जानकारी दी साथ ही एलएसी के दूसरी ओर चीनी पीएलए की गतिविधियों की भी जानकारी दी आर्मी चीफ को दी गई।
अपने विजिट के दौरान सेना प्रमुख ने सीमावर्ती इलाकों में चल रहे इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम की समीक्षा की ।
सेना प्रमुख ने एलएसी की अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों और आटीबीपी के जवानों से भी मुलाक़ात की और बातचीत की। शनिवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे उत्तराखंड से लगती एलएसी का भी दौरा करेंगे और मौजूदा हालातों , तैयारियों और इंफ़्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम की समीक्षा करेंगे. गुरुवार को सेना प्रमुख जन मनोज पांडे नॉर्दर्न कमॉड के हैडक्वाटर उधमपुर पहुंचे थे जहां सेना के टॉप कमांडरों ने उन्हें ब्रीफ़िंग में मौजूदा हालातों की जानकारी दी .
जन मनोज पांडे का बतौर सेना प्रमुख सेंट्रल कमांड के इन इलाक़ों का पहला दौरा है. सेना प्रमुख चीन से लगे एलएसी के उन इलाकों में खास फोकस कर रहे है जहा चीनी सेना का ट्रांसग्रेशन होता रहा है।
Source : Madhurendra Kumar