चीन और भारत की सीमा पर चल रही तकरार के बीच भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत सिक्किम में सुरक्षा हालातों का जायजा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान वे सीमाई इलाकों का का दौरा भी कर सकते हैं।
बता दें कि चीनी सैनिकों ने सिक्किम सेक्टर में भारतीय सीमा का उल्लंघन कर डोका ला क्षेत्र के लालटेन इलाके में भारतीय सेना के दो बंकरों को नष्ट कर दिया था।
चीन के रक्षा मंत्रालय ने सीमा पर झड़प की पुष्टि की, लेकिन उसने अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य को रोकने के लिए भारतीय सैनिकों पर सीमा के उल्लंघन का आरोप लगायाइस घटना पर रक्षा मंत्रालय और सेना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
डोका ला चुंबी घाटी में स्थित है और जिस इलाके में घुसपैठ हुई है वह पूर्वोत्तर भारत को जोड़ने वाले रेल और सड़क गलियारे से ज्यादा दूर नहीं है। साथ ही, उस इलाके के निकट चीन व भूटान के बीच लंबे समय से सीमा विवाद है। यहां सीमा के निकट चीन वर्तमान में एक रेल लाइन का निर्माण कर रहा है।
और पढ़ें: पीएम मोदी बोले- गोरक्षा पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, रिपोर्ट का दावा 2010-17 के बीच 97% बढ़े गोहिंसा के मामले
रक्षा मंत्रालय लंबे समय से इस बात को दोहराता आ रहा है कि भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों ने किसी तरह का उल्लंघन नहीं किया है और मुद्दा सीमांकन न होने के कारण गलतफहमी का है।
सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों का आमना-सामना होने की प्रतिक्रिया में चीन ने कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले 50 तीर्थयात्रियों के जत्थे को यात्रा जारी रखने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। तीर्थयात्री नाथुला दर्रा से होते हुए मानसरोवर जाने वाले थे।
और पढ़ें: संसद में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी कांग्रेस, ममता भी कर चुकी हैं बहिष्कार का फैसला
यह घटनाक्रम बीजिंग में आयोजित वन बेल्ट वन रोड परियोजना का भारत द्वारा बहिष्कार करने और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के दाखिल होने के प्रयास को चीन द्वारा नाकाम किए जाने के बीच हुआ है।
HIGHLIGHTS
- सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर चल रही है तकरार
- सुरक्षा का जायजा लेंगे भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत
Source : News Nation Bureau