कश्मीर मामले पर बात करते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि पत्थरबाजों पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि वह मानवाधिकारों में विश्वास रखते हैं और वह इसके उल्लंघन के मामलों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।
सेना प्रमुख ने कहा कश्मीर में हालात बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं ताकि युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाया जा सके। रावत ने कहा, 'सेना कश्मीर में शांति चाहती है। हम किसी से लड़ने नहीं आए हैं।'
शनिवार की सुबह तेलंगाना के डुंडीगल में स्थित एयर फोर्स एकादमी में उन्होंने यह बातें कहीं। आर्मी चीफ यहां पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
HIGHLIGHTS
- कश्मीर मामले पर बात करते हुए आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा है कि पत्थरबाजों पर जल्द काबू पा लिया जाएगा
- उन्होंने कहा है कि वह मानवाधिकारों में विश्वास रखते हैं और वह इसके उल्लंघन के मामलों को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे