/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/10/90-army.jpg)
देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी के पासिंग आउट परेड में इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने हिस्सा लिया। इस पासिंग आउट परेड में सेना के भावी अधिकारियों ने आर्मी चीफ के सामने अपने जोश और जज्बे का प्रदर्शन किया और उन्हें सलामी दी। परेड में आर्मी चीफ ने रिव्यूइंग अफसर की भूमिका निभाई।
इसबार के पासिंग आउट परेड की खासबात ये है कि इसमें 423 भारतीयों के साथ ही 67 विदेशी कैडेटों ने भी हिस्सा लिया। ये विदेशी कैडेट अब ट्रेनिंग के बाद अपन-अपने देश की सेनानों में अफसरों की भूमिका निभाएंगे।
Uttarakhand: Army Chief General Bipin Rawat attends the passing out parade held at Indian Military Academy in Dehradun. pic.twitter.com/Awq2ZBNEVc
— ANI (@ANI_news) 10 June 2017
आईएमए के प्रवक्ता के मुताबिक इस बार वहां ट्रेनिंग लेने वाले कैडेटों की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गई है। इस बार पासिंग ऑउट परेड में भारत के अलावा दस मित्र देश तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी, लेसोथो, फिजी, तंजानिया, भूटान, सूडान और किर्गिस्तान के कैडेटों ने भी भी हिस्सा लिया। इन देशों के करीब 60 से ज्यादा कैडेटों ने आईएमए में ट्रेनिंग ली है।
ये भी पढ़ें: NIA की अलगाववादी नेता सैयल अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ से पूछताछ
HIGHLIGHTS
- देहरादून में कैडेटों ने किया पासिंग आउट परेड, सेना में बनेंगे अफसर
- पासिंग आउट परेड में आर्मी चीफ रावत में भी हुए शामिल
Source : News Nation Bureau