सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर के अखनूर सेक्टर का किया दौरा

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर का दौरा किया और वहां सुरक्षा हालात तथा सैनिकों की सामरिक तैयारियों की समीक्षा की।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर के अखनूर सेक्टर का किया दौरा

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत (फोटो-IANS)

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर का दौरा किया और वहां सुरक्षा हालात तथा सैनिकों की सामरिक तैयारियों की समीक्षा की।

Advertisment

सेना प्रमुख के साथ उत्तरी कमान के कमान अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी थे।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने दौरे के दौरान जनरल रावत को लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह और मेजर जनरल एम.के. मागू ने सामरिक तैयारियों, सुरक्षा हालात और घुसपैठ रोकने के लिए की जा रही जोरदार कार्रवाइयों की जानकारी दी।

सेना प्रमुख ने उन उपायों और मानक संचालन प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की, जिसका पालन सैन्य इकाइयां कर रही हैं।

बयान में कहा गया है, 'उन्होंने शत्रु तत्वों की तरफ से खड़ी की गई चुनौतियों का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए फील्ड कमांडरों की प्रशंसा की और उनकी पेशेवर एवं निस्वार्थ प्रतिबद्धता की सराहना की।'

सेना प्रमुख ने चुनौतियों से उबरने के लिए एक समान उत्साह और समर्पण के साथ लगातार काम करने के लिए सभी जवानों को प्रोत्साहित भी किया।

और पढ़ेंः विबंलडन: सेरेना विलियम्स को हरा केर्बर ने जीता दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब

Source : IANS

infiltration Jammu and Kashmir Akhnoor Sector pakistan Bipin Rawat indian-army
      
Advertisment