Advertisment

सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा का लिया जायजा

पाकिस्तान से तनाव के बीच थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को पश्चिमी कमान के मुख्यालयों का दौरा कर पश्चिमी सीमाओं पर सेना की मुस्तैदी का जायजा लिया.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
सेना प्रमुख ने पश्चिमी सीमाओं पर सुरक्षा का लिया जायजा

सेना प्रमुख बिपिन रावत (फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान से तनाव के बीच थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को पश्चिमी कमान के मुख्यालयों का दौरा कर पश्चिमी सीमाओं पर सेना की मुस्तैदी का जायजा लिया. एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. विज्ञप्ति के अनुसार, "इस दौरान पश्चिमी सैन्य कमांडर जनरल सुरेंद्र सिंह ने सेना प्रमुख को विभिन्न स्थानों, विशेषकर अमृतसर और सांबा सेक्टरों की वर्तमान स्थिति के बारे में संक्षेप में बताया."

रावत ने पश्चिमी कमान मुख्यालयों पर अधिकारियों से बात की और प्रशिक्षण, संचालन के दौरान मुस्तैदी और भारतीय वायु सेना के साथ असाधारण तालमेल रखने के लिए उनकी प्रशंसा की.

उन्होंने मुख्यालयों को निगरानी और सतर्कता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया तथा उन्हें उभरती चुनौतियों से निर्णायक रूप से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा.

Source : IANS

Pulwama Attacks Bipin Rawat
Advertisment
Advertisment
Advertisment