logo-image

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज करेंगे कश्मीर का दौरा

जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम इलाकों का बिपिन रावत करने जम्मू एवं कश्मीर पहुंचेंगे।

Updated on: 28 Jul 2017, 11:34 AM

नई दिल्ली:

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम इलाकों का बिपिन रावत करने जम्मू एवं कश्मीर पहुंचेंगे। इस दौरान जनरल रावत सुरक्षा समीक्षा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, 'सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के बाद चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) एलओसी पर पुंछ और राजौरी जिलों में कुछ अग्रिम चौकियों का भी दौरा कर सकते हैं।'

बता दें कि आर्मी चीफ समय-समय पर बॉर्डर इलाक़ों का मुआयना करने दौरा पर जाते रहते हैं। इससे पहले अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले के बाद भी आर्मी चीफ बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे।

हाल में एलओसी पर घुसपैठ की घटना काफी बढ़ी है ऐसे में आर्मी चीफ़ सेना से बॉर्डर इलाके को लेकर अपडेट्स लेंगे।

पिछले महीने बिपिन रावत ने चीन के सिक्किम इलाक़ों का भी दौरा भी किया था। इन इलाक़ों में एक महीने से भी ज़्यादा समय से चीन और भारत की सेनाओं के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव की स्थिती बनी हुई है।

अजीत डोभाल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात, सीमा विवाद पर होगी बात