आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत

पाकिस्तानी सेना द्वारा बीएसएफ जवान के साथ की गई बर्बरतापूर्ण कृत्य को लेकर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत

सेना प्रमुख बिपिन रावत (फाइल फोटो)

पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवान के साथ की गई बर्बरतापूर्ण कृत्य को लेकर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है। बिपिन रावत ने कहा कि हमें पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के द्वारा की जा रही बर्बरतापूर्ण घटनाओं का बदला लेने के लिए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हां, अब समय आ गया कि उन्हें उसी तरीके से इस पर जवाब दिया जाय।

Advertisment

बिपिन रावत ने कहा कि ठीक उसी तरह की बर्बरतापूर्ण हरकत नहीं करनी है लेकिन मेरा मानना है कि पाकिस्तानी सेना को भी उसी तरीके का दर्द महसूस होना चाहिए।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के मुलाकात के फैसले को भारत द्वारा वापस लेने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, 'मैं समझता हुं कि हमारे सरकार की नीति साफ और स्पष्ट है। हमने तथ्यों के बारे में कोई आड़ नहीं बनाया है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं हो सकती है। पाकिस्तान को आतंकवाद खत्म करने की जरूरत है।'

सेना में हथियारों की खरीद पर रावत ने कहा, 'हमें लगातार आधुनिक हथियारों की जरूरत है। नई तकनीके आएंगी तो हम भी सेना में उसे शामिल करना चाहते हैं। इसलिए हथियारों की खरीद जारी रहेगी।'

सेना प्रमुख ने कहा, 'लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं कि यह हमारे उत्साह को कम करता है। ऐसा नहीं है कि हमारे पास दूसरे विकल्प नहीं हैं। मैं विशेषकर रफाल के बारे में बातचीत नहीं करना चाहता हूं लेकिन आधुनिक हथियारों की जरूरत हर सेना को है। समझौतों में देरी सेना के लिए ठीक नहीं है।'

और पढ़ें : पाकिस्तान के साथ मुलाकात रद्द होने पर बोले इमरान, भारत की प्रतिक्रिया अहंकारी

आर्मी का इस्तेमाल राजनीतिक कैंपेन में किए जाने को लेकर रावत ने कहा, 'मैं राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमें पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है। हमें ऑपरेशन करने की पूरी छूट मिली हुई है और आप इसका असर कश्मीर और उत्तर पूर्व में देख सकते हैं।'

बीएसएफ जवान का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था

बता दें कि बीएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह का क्षत विक्षत शव मंगलवार को पाकिस्तानी बलों द्वारा जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में बिना उकसावे की गोलीबारी के घंटों बाद बरामद किया गया था।

जवान की हत्या के बाद क्रूर पाकिस्तान ने उनके शव के साथ बर्बरता की थी। शहीद BSF जवान का शव जब भारतीय सैनकों को मिला तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। 51 साल के नरेंद्र सिंह को पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें घंटों बुरी तरह से तड़पाया और बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थी।

और पढ़ें : राहुल गांधी काबिलियत नहीं परिवार की वजह से बने कांग्रेस अध्यक्ष: रविशंकर प्रसाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों ने पहले जवान का गला रेता था और शरीर पर करंट के झटके दिए थे। इतने से भी मन नहीं भरा तो पाकिस्तान सैनिकों ने कायरता की सारे हदें पार कर दी। पाक सैनिकों ने शहीद BSF जवान की एक टांग काट दी और उनकी आंखें भी निकाल ली थी। इतनी यातनाएं देने के बाद पाक सैनिकों ने उनके शरीर पर गोलियां बरसा दी थी।

Source : News Nation Bureau

Terrorism BSF Jawan kashmir Army Chief pakistan Terrorist Bipin Rawat
      
Advertisment