सेना चीफ बिपिन रावत का बड़ा बयान, किसी भी समय LoC पर खराब हो सकती है स्थिति

थल सेना के चीफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी समय नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थिति खराब हो सकती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
सेना चीफ बिपिन रावत का बड़ा बयान, किसी भी समय LoC पर खराब हो सकती है स्थिति

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि नियंत्रण रेखा पर हालात किसी भी समय खराब हो सकते हैं और सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अगस्त में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःअगर पाकिस्तान Air Strike के बाद सैन्य ठिकानों पर हमला करता, तो भारत भी था जवाब देने को तैयार: सेना सूत्र

बिपिन रावत ने कहा, “नियंत्रण रेखा पर स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है. भारतीय सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार है.” जनरल रावत ने 31 दिसंबर 2016 को सेना प्रमुख का पदभार संभालने के बाद घाटी में सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंकवाद से निपटने में त्वरित कार्रवाई की नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्हें 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होना है लेकिन ऐसी संभावना है वह देश के पहले ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ नियुक्त किए जाएंगे.

सुरक्षा बलों के आकलन के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने घाटी में बहुत हद तक घाटी में स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है लेकिन अभी भी चौकन्ना रहने की जरूरत है ताकि माहौल ना खराब हो. सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और वास्तविक आकलन के आधार पर एक-एक कदम उठाए जा रहे हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने पिछले महीने लोकसभा में कहा था कि “अगस्त 2019 से अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगी सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 950 घटनाएं हुई हैं.” सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) नियमित रूप से एलओसी पर भारतीय सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ेंःठंड का सितम: गुरुवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल

सेना प्रमुख रावत ने हाल ही में पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि वह भारत के खिलाफ किसी भी तरह का दुस्साहस न करे. भारतीय सशस्त्र बल किसी भी प्रयास का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं, उन्होंने कश्मीर घाटी में सेब व्यापारियों की हत्या का जिक्र भी किया था. उन्होंने कहा था कि पाक की तरफ से व्यवधानों के बावजूद भारतीय सशस्त्र बल सरकार के नजरिए के अनुरूप शांति और विकास स्थापित करने में सफल होंगे.

पिछले महीने लोकसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर में अगस्त 2019 से लेकर अक्टूबर 2019 के बीच में सीमा पार से 950 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

LOC jammu-kashmir Army Chief pakistan Bipin Rawat
      
Advertisment