चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मनोज पांडे ने नए साल 2023 का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय सेना के वीर जवानों के साथ बिताने का निर्णय लिया। जनरल पांडे पहले बर्फीली बॉर्डर पोस्ट और फिर दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल में जख्मी व बीमार सैनिकों का हाल जानने पहुंचे। अस्पताल में अस्वस्थ जवानों से मुलाकात के दौरान जनरल पांडे की पत्नी अर्चना पांडे भी उनके साथ रहीं।
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) जनरल पांडे और एडब्ल्यूडब्ल्यूए की अध्यक्ष, अर्चना पांडे, रविवार को दिल्ली कैंट के आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल का दौरा किया और सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों सहित मरीजों के साथ बातचीत की। जनरल मनोज पांडे और अर्चना पांडे ने इस दौरान यहां तैनात सैन्यकर्मियों व स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को नववर्ष की बधाई दी।
उन्होंने रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। भारतीय सेना ने एक आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि सीओएएस ने डॉक्टरों, नर्सिग अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना की और अनुकूल स्वास्थ्य देखभाल इको-सिस्टम प्रदान करने में उनके प्रयासों की सराहना की।
इससे पहले थल सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने नए वर्ष की शुरुआत बॉर्डर पर तैनात सैनिकों से मुलाकात के साथ की। जनरल मनोज पांडे नववर्ष के अवसर पर जम्मू कश्मीर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के निकट एक भारतीय पोस्ट पर पहुंचे। यहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात कर उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि बॉर्डर पर इस समय काफी बर्फ गिरी है और मौसम बहुत सर्द बना हुआ है।
इस विषय पर आधिकारिक जानकारी देते हुए भारतीय सेना ने बताया कि नववर्ष 2023 पर जनरल मनोज पांडे (सीओएएस) ने कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात दौरा किया। अपने इस दौरे में सीओएएस ने सैनिकों के साथ बातचीत की और सभी जवानों एवं अधिकारियों और उनके परिवारों को नए साल की शुभकामनाएं दीं।
कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के समीप भारतीय पोस्ट पर जनरल मनोज पांडे ने सैनिकों के साथ बातचीत की। जनरल पांडे ने इस दौरान सैनिकों से उनका हाल जाना और उनका उत्साहवर्धन किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS