/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/30/45-cheetahelicopter.jpg)
Cheetah Helicopter Crash
सिलीगुड़ी जिले के सुकना में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है। इस हादसे में तीन अधिकारियों की मौत हो गई है जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। चीता हेलिकॉप्टर में 4 से 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है।
हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था।
#UPDATE: 3 killed, 1 Junior Commissioned Officer critical after Army's Cheetah Chopper crashed in Sukna (West Bengal); enquiry ordered.
— ANI (@ANI_news) November 30, 2016
3 officers killed after Army's Cheetah Chopper crash in Sukna (West Bengal) at around 10:30 AM. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) November 30, 2016
हादस की जांच शुरू कर दी गई है। सेना ने अभी मारे गए अधिकारियों के नाम और उनके रैंक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अन्य अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।