सिलीगुड़ी जिले के सुकना में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है। इस हादसे में तीन अधिकारियों की मौत हो गई है जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। चीता हेलिकॉप्टर में 4 से 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है।
हेलिकॉप्टर आर्मी एविएशन कॉर्प का था और रूटीन सॉर्टी पर सुकना के ऊपर ही उड़ रहा था।
हादस की जांच शुरू कर दी गई है। सेना ने अभी मारे गए अधिकारियों के नाम और उनके रैंक के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी है। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अन्य अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं।