कैप्टन कुंडू अपने परिवार के साथ
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाक की नापाक हरकत जारी है। एलओसी पर सीजफायर तोड़कर पाकिस्तान ने कल भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसमें 22 साल के आर्मी कैप्टन कपिल कुंडू शहीद समेत तीन जवान शहीद हो गए।
कैप्टन कुंडू का चार दिन पहले ही प्रमोशन हुआ था और 6 दिनों के बाद उनका जन्मदिन भी था। कैप्टन कुंडू के शहीद होने के बाद उनकी मां ने कहा उनके इकलौते बेटे पर देशभक्ति का जुनून सवार था और वह देश के लिए कुछ भी करने को तैयार था।
गौरतलब है कि कैप्टन कुंडू का 10 फरवरी को 23 वां जन्मदिन था जिसे परिवार वाले मनाने की तैयारी कर रहे थे।
कैप्टन कुंडू की मां के मुताबिक पिता की मौत के बाद ही कपिल ने आर्मी ज्वाइन करने का फैसला लिया था। कैप्टन कुंडू का परिवार दिल्ली से सटे गुड़गांव में रहता था।
रिपोर्टस के मुताबिक शहीद होने से कुछ दिन पहले ही कैप्टन कुंडू ने अपने फेसबुक पर लिखा था कि 'जिंदगी लंबी नहीं बड़ी होनी चाहिए।'
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us