संसद की स्थायी समिति को सेना ने दी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी

संसदीय समिति के कम से कम तीन सदस्यों के सामने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी

संसदीय समिति के कम से कम तीन सदस्यों के सामने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संसद की स्थायी समिति को सेना ने दी सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी

फाइल फोटो

उरी हमले के बाद एलओसी पर 29 सितंबर को भारतीय सेना के किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद शुक्रवार को सेना ने संसद की स्थायी समिति में इसकी जानकारी दी जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने एलओसी के पार जाकर आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया।

Advertisment

संसदीय समिति के कम से कम तीन सदस्यों के सामने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने सर्जिकल स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी कि कैसे सेना ने सर्जिकल सट्राइक किया और उसमें कितने आतंकी मारे गए। समिति के एक सदस्य के मुताबिक मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कमेटी ने सेना के इस कार्रवाई को लेकर कोई सवाल नहीं उठाए। लेकिन एनडीए के एक सदस्य के मुताबिक कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री इस पर सवाल पूछना चाहते थे लेकिन समिति के अध्यक्ष बी सी खंडूरी ने इससे इनकार कर दिया जिसके बाद कोई सवाल नहीं पूछा गया।

इससे पहले स्थायी समिति के सामने रक्षा मंत्रालय ने सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी जानकारी साझा की थी।

Source : News Nation Bureau

Parliamentary panel Uri Attack surgical strike
Advertisment