सुरक्षाबलों की आलोचना कश्मीरी नेताओं का दोहरा मापदंड: जितेंद्र सिंह

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिह ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी नेताओं के लिए सुरक्षाबल आसान निशाना हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिह ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी नेताओं के लिए सुरक्षाबल आसान निशाना हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
नगालैंड, हॉर्नबिल महोत्सव के जरिये पूरे देश में पूर्वोत्तर क्षेत्र का दूत बन गया है: जितेन्द्र सिंह

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिह (फोटो: ANI)

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिह ने शनिवार को कहा कि कश्मीरी नेताओं के लिए सुरक्षाबल आसान निशाना हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि कश्मीरी नेता आतंकवादियों की आलोचना इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि वे वापस हमला कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद जितेंद्र सिह ने यह बयान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उस ट्वीट का जवाब में दिया, जिसमें उमर ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के वाहन से एक प्रदर्शनकारी के कुचले जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

अब्दुल्ला ने कहा था, 'संघर्षविराम का मतलब बंदूक उठाना नहीं है तो इसका मतलब क्या है कि अब जीप का प्रयोग हो रहा है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'यह कश्मीर के नेताओं के दोहरे मापदंडों को दिखाता है।'

उन्होंने कहा, 'इन नेताओं के लिए सुरक्षाबल आसान निशाना हैं लेकिन वे आतंकवादियों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलते, क्योंकि वे वापस हमला कर सकते हैं।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपनी जान को जोखिम में डालने वाले सुरक्षाबलों की आलोचना 'दुर्भाग्यपूर्ण' है।

और पढ़ें: J&K: नौहट्टा में युवक की मौत के बाद CRPF के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़

Source : IANS

jammu-kashmir indian-army kashmir Omar abdullah CRPF Armed Forces Jitendra singh
      
Advertisment