logo-image

कश्मीर में हथियार, गोला-बारूद का जखीरा बरामद

कश्मीर में हथियार, गोला-बारूद का जखीरा बरामद

Updated on: 14 Oct 2021, 02:40 PM

श्रीनगर:

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के दरदसन में बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा कि वन क्षेत्र में विशेष खुफिया सूचना के आधार पर यह अभियान चलाया गया था।

एक एके-47 राइफल और तीन ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

बीएसएफ ने ट्वीट कर बताया, बीएसएफ के जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस ने विशिष्ट जानकारी पर, कुपवाड़ा जिले के दरदसन में संयुक्त खोज अभियान शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने राइफल 790 आरडीएस के साथ, 1 एके 47 , 01 साइलेंसर, 8 डेटोनेटर, 3 चीनी ग्रेनेड, 3 एंटीना और 1 कम्पास के साथ वायरलेस सेट राइफल बरामद की।

सुरक्षा बल क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

यह साफ है कि हथियारों के जखीरे की बरामदगी घाटी में शांति और स्थिरता को पटरी से उतारने के आतंकवादियों के मंसूबों को नाकाम कर देगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.