/newsnation/media/post_attachments/images/2016/09/13/23-arvindkejriwal.jpg)
File photo (getty images)
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को पंजाब के मोगा ज़िले के बागा पुराना में किसान रैली करेंगे। जिसमें वो किसानों के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे।
केजरीवाल पहले ही बता चुके हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो छोटे किसानों का सारा कर्ज़ माफ़ होगा। आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद दिसम्बर 2018 तक पंजाब के किसान को कर्जमुक्त बनाने का वादा किया है।
वहीं रैली से पहले पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए सभी स्कूल बस और वैन चालकों को सड़क पर गाड़ी ना चलाने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने सभी वैन चालकों को ज़िला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया है।
आम आदमी पार्टी नेता हिम्मत सिंह शेरगिल ने इसे 'अकाली-बीजेपी’ सरकार का घटिया हथकंडा बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी ये रैली कामयाब होगी और यहां 2017 की क्रांति का बिगुल बजेगा।
Source : News Nation Bureau