Advertisment

कोरोना के आंकड़े क्या चिंता का नया कारण बन रहे हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट पर अध्य्यन की जरूरत है. दुनिया के कई देशों में नए स्ट्रेन का पता चला है. देश में बिना मास्क वाला समय अभी नहीं है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट पर अध्य्यन की जरूरत है. दुनिया के कई देशों में नए स्ट्रेन का पता चला है. देश में बिना मास्क वाला समय अभी नहीं है. फेस्टिवल सीजन में भीड़ पर अंकुश लगाने की ज़रूरत है. कोरोना के कुल मामलों में 69% केरल में है. देश में 42 जिलों में ही रोजाना 100+ केस आ रहे हैं. जून के मुकाबले अगस्त सितंबर में गिरावट आई है. मौजूदा वक्त में देश में 97.5% रिकवरी रेट है. देश में वैक्सीन की कमी नहीं है. देश में रिकॉर्ड स्तर पर वैक्सीन अभियान जारी है. कोरोना के आंकड़े क्या चिंता का नया कारण बन रहे हैं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • देश में 66 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो गया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • एडल्ट पॉपुलेशन वैक्सीनेशन का दर 16 प्रतिशत है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 70 प्रतिशत नए केस सिर्फ केरल से आ रहे हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • केरल के सीएम ने अपनी नाकामियों को छुपाकर कोरोना के लिए पूरी दुनिया को जिम्मेदार ठहरा दिया है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सिर्फ अगस्त में 18 करोड़ वैक्सीन लगी है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • देश में पॉजिटिविटी रेट 3 प्रतिशत से कम है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 54 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • केरल के हालात पर राहुल गांधी कहां हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • केरल मॉडल की धज्जियां उड़ चुकी हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 12 से 13 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगी है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • मुझे नहीं लगता है कि सरकार ने आजतक वैक्सीनेशन पर कोई प्लान किया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • सिरो सर्वे जिस तरह से होना चाहिए, उस तरह से नहीं हो रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • कोरोना और आक्सीजन से से कितने लोग मरे हैं, सरकार को नहीं पता है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मेडिकल और हेल्थ के साथ एजुकेशन का भट्ठा बैठ गया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश की अर्थव्यवस्था की क्या हालात है, इस पर सरकार को चिंता करने की जरूरत है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पहले कोरोना को धर्म में बांटा गया और राज्यों में बांटा जा रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • केरल में 71 प्रतिशत कोरोना के केस आए हैं : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • केरल में कोरोना के केस बढ़े हैं : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • 66 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी है : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • पहली और दूसरी डोज में अंतर कम हो : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • वायरस अभी हमारे राज्यों से नहीं गया है : डॉ. सुनीला गर्ग, सलाहकार, ICMR
  • क्या वैक्सीन लगने के बाद कोरोना केस कम हो जाएंगे? : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • किस आधार पर तीसरी लहर की बात हो रही है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • देश में मृत्यु दर में कमी आई है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • अप्रैल-मई में डेल्टा वेरिएंट पीक पर था : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • डेल्टा वेरिएंट से हम ग्रसित हो रहे हैं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • हर राज्य में अलग-अलग वेरिएंट है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • डोज के गैप को कम करना होगा : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • दुनिया में 90 मिलियन लोग अभी भी वैक्सीन लगाने से मना कर रहे हैं : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग फिर संक्रिमत हो सकते हैं : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • अब बूस्टर शॉर्ट पर काम हो रहा है : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • मास्क न पहनने से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • अमेरिका में अभी तीसरी लहर नहीं आई है : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • हम बच्चों के लिए कोरोना की पहली लहर मानेंगे : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • एडल्ट के लिए कोई लहर नहीं है, क्योंकि अधिकांश लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • डेल्टा वेरिएंट से बच्चों में खतरा : डॉ. धीरज कौल, सीनियर फीजिशियन, न्यूयॉर्क
  • दो गज दूरी और मास्क से कोरोना से बच सकते हैं : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
  • पूरी दुनिया को कोरोना से काफी जूझना पड़ा है : चारु प्रज्ञा, प्रवक्ता, BJP
  • अगर सरकार कह रही है कि तीसरी लहर आएगी तो इसमें क्या गलत है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • तीसरी लहर को लेकर सतर्क रहें : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • अमेरिका में हेल्थ में काफी खर्च होता है : एनके सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • देश में कोरोना की तीसरी लहर धीरे-धीरे बढ़ रही है : सृष्टि राणा, गाजियाबाद, दर्शक
  • सभी को कोरोना से सावधानी बरतनी चाहिए : बबीता शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • कोरोना के नियमों को पालन करेंगे तो बीमारी नहीं फैलेगी  : बबीता शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • हम तो सावधानी बरत रहे हैं, बाकी लोग लापरवाही कर रहे हैं : अभिजीत कुमार, दिल्ली, दर्शक
  • तीसरी लहर का खतरा आने वाला है, उसके बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं : अभिजीत कुमार, दिल्ली, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia covid-19 desh-ki-bahas Kerala corona new case corona-virus
Advertisment
Advertisment
Advertisment