Advertisment

डिब्बे को छोड़ 3 किलोमीटर दूर निकला इंजन, दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई अर्चना एक्सप्रेस

पंजाब के खन्ना के पास अर्चना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई.अर्चना एक्सप्रेस का इंजन से संपर्क टूट गया था.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Archana Express

अर्चना एक्सप्रेस( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

पटना से जम्मूतवी जा रही अर्चना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. पंजाब के खन्ना के पास अर्चना एक्सप्रेस की बोगी इंजन से अलग हो गई. अनजान लोको पायलट करीब तीन किलोमीटर तक बोगियां छोड़कर इंजन लेकर आगे चले गए. ड्राइवर को इस बात की जानकारी नहीं थी कि इंजन का संपर्क बोगियों से टूट गया है. इस दौरान ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने शोर मचा दिया कि इंजन ट्रेन से अलग हो गया है. जैसे ही लोको पायलट को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इंजन बंद कर दिया.

कहां रह गए डिब्बे?

जानकारी के मुताबिक सरहिंद जंक्शन के पास ट्रेन का इंजन बदला गया था लेकिन खन्ना पहुंचते ही ट्रेन का इंजन ट्रेन से अलग हो गया और ट्रैक पर दौड़ता रहा बकि डिब्बे समराला फ्लाईओवर के पास यात्रियों से भरी बोगी वहीं खड़ी रही. गनीमत रही कि इस दौरान उस ट्रैक पर कोई दूसरी ट्रेन नहीं आई. अगर उस दौरान कोई दूसरी ट्रेन आती तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें- सूरज उगल रहा है आग, मई में ही हुआ जीना मुहाल, 40 के पार पहुंचा पारा

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

यह खबर मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि इंजन और बॉक्स के बीच का क्लैंप टूटने की वजह से इंजन बोगियों से अलग हो गया था. वैसे, इसी साल फरवरी में भी कठुआ में ऐसा ही हादसा हुआ था. जब एक मालगाड़ी बिना लोको पायलट के कठुआ रेलवे स्टेशन से रवाना, 84 किलोमीटर तक ट्रैक पर दौड़ता रहा था.

ये भी पढ़ें- ब्राजील में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाया कहर, 57 लोगों की मौत हजारों बेघर

Source : News Nation Bureau

Jammu Tawi Express Archana Express News INDIAN RAILWAYS Indian Railways rulesIndian Railways breaking news
Advertisment
Advertisment
Advertisment