मोदी सरकार ने विदेश सचिव एस जयशंकर को कार्यकाल विस्तार देते हुए उनकी सेवा को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने विदेश सचिव एस जयशंकर के कार्यकाल को 28 जनवरी 2018 तक के लिए बढ़ा दिया है।
इसके अलावा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भी कार्यकाल विस्तार मिला है। बजट से ठीक पहले बड़ा फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाते हुए उसे 31 मई 2017 तक कर दिया है।
मोदी सरकार वित्त वर्ष 2017-18 के लिए एक फरवरी को बजट पेश करने जा रही है। इसी दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण को पेश करने वाली है।
बजट के ठीक पहले आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास के कार्यकाल में बढ़ोतरी को अहम माना जा रहा है। दास वित्त मंत्री अरुण जेटली के भरोसेमंद अधिकारियों में शुमार किए जाते हैं।
HIGHLIGHTS
- मोदी सरकार ने विदेश सचिव एस जयशंकर को कार्यकाल विस्तार देते हुए उनकी सेवा को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है
- इसके अलावा आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को भी तीन महीने का कार्यकाल विस्तार मिला है
Source : News State Buraeu