/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/narendra-modi-calls-59-5-17.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनके प्रमुख सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा को फिर से उनका प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. मिश्रा की नियुक्ति 31 मई से प्रभावी होगी और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Dr. Nripendra Mishra, IAS (Retired) as the Principal Secretary to Prime Minister with effect from 31 May 2019. pic.twitter.com/YwxAyOvuCv
— ANI (@ANI) June 11, 2019
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रथम कार्यकाल के दौरान उनके अतिरिक्त प्रमुख सचिव रहे पी.के. मिश्रा को सेवा विस्तार दिया गया है. पी.के मिश्रा को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है.
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Dr. PK Mishra, IAS (Retired) as the Additional Principal Secretary to Prime Minister with effect from 31 May 2019. pic.twitter.com/HtraghJpes
— ANI (@ANI) June 11, 2019