logo-image

Haj 2018 : हज के लिए आवेदन शुरू, वेबसाइट से ले सकते हैं फार्म

हज पर जाने की इच्‍छा रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. आज यानी गुरुवार से लोग इसके लिए आवदेन कर सकेंगे.

Updated on: 18 Oct 2018, 03:05 PM

नई दिल्‍ली:

हज पर जाने की इच्‍छा रखने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. आज यानी गुरुवार से लोग इसके लिए आवदेन कर सकेंगे. आवेदन करने का मौका 17 नवंबर तक रहेगा. इसके लिए हज कमेटी ने फॉर्म जारी कर दिया है. आवेदन पत्र जमा करने के बाद दिसंबर में आवेदकों का चयन किया जाएगा.

अधिक आयु के लोगों को मिलेगी वरीयता
70 साल और उससे अधिक आयु के लोग अगर आवेदन करेंगे तो उनको रिजर्व श्रेणी में रखा जाएगा. उनके साथ एक रिश्तेदार (खादिम) भी उनके साथ जा सकेगा.

वेबसाइट से ले सकते हैं फार्म
हज आवेदन फार्म हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई की वेबसाइट (http://hajcommittee.gov.in/) से भी प्राप्त किए जा सकते हैं. हज आवेदकों के चयन के लिए कुर्रा अंदाजी का कार्यक्रम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा.