अमेरिका की एक महिला ने दावा किया है कि फ्लोरिडा में डिज्नी वल्र्ड में एक राइड के दौरान उसकी एप्पल वॉच गुम गई, जिसके बाद उसके साथ 40 हजार डॉलर की क्रेडिट धोखाधड़ी की गई।
डब्ल्यूडीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस में दर्ज काई गई शिकायत में कहा गया है कि उसने हर्मस एडिशन की एप्पल वॉच गुमा दी। यह वॉच 1,300 डॉलर की थी।
इस वॉच के साथ महिला के कई क्रेडिट कार्ड लिंक थे। इन्हीं में एक क्रेडिट कार्ड अमेरिकन एक्सप्रेस का था, जिसकी क्रेडिट लाइन अनलिमिटेड थी।
क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी का पता चलते ही महिला ने सभी कार्ड डिएक्टिवेट कराये।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल वॉच कलाई से हटाये जाने के साथ ही ऑटोमैटिक रूप से लॉक हो जाता है और लॉक हटाने के लिए उसमें फिर पिन डालना होता है तभी कोई भुगतान हो पाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में एप्पल वॉच के कारण क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी होने की संभावना बहुत कम है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS