/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/21/21-prabhu.jpg)
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की नजर रेलगाड़ियों की गति बढ़ाकर 600 किलोमीटर प्रति घंटा करने पर है। उन्होंने बताया सरकार इसके लिए एप्पल जैसी वैश्विक तकनीक वाली कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार के प्रमुख सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने मंत्रालय के 18000 करो़ड़ रुपये के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड 200 किमी प्रतिघंटे तक बढ़ाने की योजना है।
इसे भी पढ़ेंः डाकोला विवाद पर सुषमा का जवाब, चीन पहले हटाए सेना, तभी पीछे हटेगा भारत
प्रभु ने कहा, 'हम ऐपल जैसी कंपनियों के साथ पहले से बातचीत कर रहे हैं। देश में प्रौद्योगिकी का आयात नहीं किया जाएगा बल्कि उसका यहां विकास किया जाएगा।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau