समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे घमासान मे एक नया मोड़ आ गया है। गुरुवार को मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बयान मे कहा कि अखिलेश भैया को अब पार्टी की कमान नेताजी (मुलायम सिंह) को सौंप देनी चाहिए। उन्होने कहा कि उन्हे आशा है कि पार्टी मे चल रहे मतभेद जल्द ही ख़त्म हो जाएँगे।
अपर्णा ने ये भी कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने नेताजी से वादा किया था कि चुनाव के नतीजों के बाद वो पार्टी की कमान मुलायम सिंह को वापस सौंप देंगे और उन्हे पूरा यकीन है कि अखिलेश भैया अपनी बात से नही मुकरेंगें।
गायकवाड़ मामले पर एनडीए के अंदर कलह, गृह मंत्री को करना पड़ा बीच-बचाव
अपर्णा ने लखनऊ कैंट क्षेत्र से उनकी हार के लिए कुछ पार्टी नेताओं के द्वारा तोड़फोड़ का दोषी ठहराया। उन्होंने अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया।
अपर्णा ने कहा- "मैंने एक ऐसे निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा जिसे सपा ने कभी नहीं जीता था। हमने एक टीम बनाई थी, लेकिन यह अहंकार के संघर्ष के कारण कभी सफल नही हो पाया। मैंने नेताजी (मुलायम सिंह) और अखिलेश भैया दोनो के सामने मामले को उठाया था लेकिन कुछ भी नहीं किया जा सकता था।"
सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति बनेगा और बड़ा, कब और कैसे देखें
यूपी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए अपर्णा ने कहा कि उन्हे यकीन है कि वो यूपी की जनता के साथ परिवार की तरह व्यवहार करेंगें और एक सकरात्मक और धर्मनिरपेक्ष वातावरण के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाएँगें।
Source : News Nation Bureau