-30 डिग्री सेल्सियस में 111 किमी लंबे बर्फीले रास्तों पर चलकर साउथ पोल पहुंची ये IPS अधिकारी, लहराया तिरंगा

अपर्णा ने साउथ पोल तक पहुंचने के लिए बर्फ में 111 किलोमीटर का पैदल सफर किया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
-30 डिग्री सेल्सियस में 111 किमी लंबे बर्फीले रास्तों पर चलकर साउथ पोल पहुंची ये IPS अधिकारी, लहराया तिरंगा

image: ANI

आईपीएस (IPS) अधिकारी अपर्णा कुमार साउथ पोल पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस डीआईजी और भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस अधिकारी बन गई हैं. साउथ पोल पहुंचकर अद्भुत उपलब्धि हासिल करने के बाद अपर्णा शनिवार को वापस दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गईं, जहां ITBP ने उनका भव्य स्वागत किया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- हाशिम अमला ने तोड़ डाला विराट कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, लेकिन फिर भी पाकिस्तान से हार गई साउथ अफ्रीका

अपर्णा ने साउथ पोल तक पहुंचने के लिए बर्फ में 111 किलोमीटर का पैदल सफर किया था. इस सफर के दौरान उनके पास 35 किलो सामान भी था, जिसमें महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे. वर्तमान में अपर्णा ITBP में DIG के पद पर कार्यरत हैं. वे देहरादून स्थित नॉर्दर्न फ्रंटियर हेडक्वार्टर्स में तैनात हैं. बता दें कि इससे पहले भी अपर्णा ने 6 महाद्वीपों की कई दुर्लभ चोटियों पर फतह हासिल कर रखी हैं.

2002 बैच की यूपी कैडर की IPS ऑफिसर अपर्णा 13 जनवरी, 2019 को सफलतापूर्वक साउथ पोल पहुंची थीं, जहां उन्होंने पूरे गर्व के साथ भारत और आईटीबीपी का झंडा लहराया था.

Source : News Nation Bureau

IPS dig officer ITBP aparna kumar south pole IPS officer
      
Advertisment