/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/14/72-chana.jpeg)
आंध्र प्रदेश सीएम चंद्र बाबू नायडू
देश में इन दिनों उपवास की सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी और पीएम मोदी के बाद अब आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने भी एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है।
20 अप्रैल को सीएम चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ एक दिन के उपवास पर बैठेंगे।
गौरतलब है कि एनडीए में शामिल रही तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के मुखिया चंद्र बाबू नायडू ने राज्य को बजट 2018-19 में पर्याप्त धन नहीं मिलने और विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने पर समर्थन वापस लेकर गठबंधन तोड़ दिया था।
#AndhraPradesh Chief Minister Chandrababu Naidu to sit on a day long hunger strike on 20th April against Central Government over demand of #SpecialStatus for the state (File pic) pic.twitter.com/fjKWOuYMbX
— ANI (@ANI) April 14, 2018
गठबंधन तोड़ने के बाद चंद्र बाबू नायडू ने कहा था कि आंध्र की जनता की भलाई के लिए वो आखिरी हद तक लड़ते रहेंगे।
दिलचस्प यह है कि एससीएसटी एक्ट में बदलाव और उसके बाद हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी भी 9 अप्रैल को एक दिन के उपवास पर बैठे थे।
हालांकि इस उपवास के पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के रेस्टोरेंट में छोले-भटूरे खाती हुई तस्वीर वायरल हो गई थी जिससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी। बीजेपी ने कांग्रेस के इस उपवास को उपहास बताया था।
और पढ़ें: कठुआ गैंगरेप: बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर पीडीपी की बैठक शुरू
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी विपक्ष पर संसद में काम नहीं करने देने का आरोप लगाकर 12 अप्रैल को 1 दिन के उपवास पर बैठे थे। हालांकि इस उपवास में भी बीजेपी के कई सासंदों के खाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसपर कांग्रेस ने भी चुटकी ली थी।
और पढ़ें- उत्तर प्रदेश: उन्नाव गैंगरेप मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau