JNU प्रशासन हुआ सख्त, हॉस्टल में अगर नजर आया कोई बाहरी तो छात्र पर होगी कार्रवाई

जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है.

author-image
nitu pandey
New Update
JNU प्रशासन हुआ सख्त, हॉस्टल में अगर नजर आया कोई बाहरी तो छात्र पर होगी कार्रवाई

जेएनयू वीसी एम जगदीश कुमार( Photo Credit : ANI)

जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा की जांच के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 5 सदस्यीय टीम का गठन किया है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि अगर जेएनयू में कोई भी बाहरी व्यक्ति दिखाई देता है तो इसपर कार्रवाई होगी.

Advertisment

डीन उमेश ए कदम ने सभी सीनियर वॉर्डन को निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हॉस्टल में कोई बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी न नजर आए.

डीन उमेश ए कदम ने लिखा है, 'वसंत कुंज थाने की तरफ से 7 जनवरी को चिट्ठी प्राप्त हुई थी जिसमें रजिस्ट्रार को सुझाव दिया गया है कि वह इस बात का ऑडिट कराए कि हॉस्टल में कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं रह रहा और ऐसा पाए जाने पर तत्काल थाना प्रभारी को सूचित किया जाए.'

डीन ने सभी वार्डन को छात्रों को जानकारी देने को कहा है. नोटिस में लिखा गया है कि अगर कोई बाहरी या अनाधिकृत गेस्ट छात्रों के माध्यम से हॉस्टल में दाखिल होता है या फिर कमरे में पाया जाता है तो संबंधित छात्र के खिलाफ प्रशासनिक नियमों के तहत जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:ममता बनर्जी से पीएम मोदी की दो टूक, CAA- NRC पर बात करने के लिए दिल्ली आएं, यहां नहीं होगी बात

बता दें कि 5 जनवरी को जेएनयू में छात्रों पर नकाबपोशों ने हमला किया था. जिसमें कई छात्र जख्मी हो गए थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 9 नकाबपोशों की पहचान कर ली है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

JNU Violence JNU Dean Jnu Hostel
      
Advertisment