/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/20/anurag-thakur-attck-rahul-86.jpg)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर( Photo Credit : ANI)
Anurag Thakur On Rahul Gandhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चीन वाले बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार को राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन पर चीन के अधिकारियों के साथ गुपचुप बैठक करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा नहीं दिया.
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मांग रहा था, जो कांग्रेस ने पिछले 75 वर्षों में नहीं दिया. लद्दाख में देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में लद्दाख के लोगों तक पानी, बिजली, रसोई गैस पहुंची है. हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया जब चीन गलवान में घुसपैठ करने की सोच रहा था, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन के अधिकारियों के साथ गुपचुप बैठक कर रहे थे.
... लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का दर्ज़ा मांग रहा था जो कांग्रेस ने पिछले 75 सालों में नहीं दिया। देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट लद्दाख में आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के शासन में लद्दाख के लोगों तक पानी, बिजली, रसोई गैस पहुंची है... हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया जब चीन… pic.twitter.com/Vki7PVFecw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये देगी केंद्र सरकार
हिमाचल प्रदेश आपदा को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक कुल 662 करोड़ रुपये की किश्त जारी की है. आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अतिरिक्त 200 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की बात कही है. प्रदेश को हर तरह की सहायता दी जाएगी.
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक कुल 662 करोड़ रुपए की किश्त जारी की है। आज भी प्रधानमंत्री मोदी ने अतिरिक्त 200 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की बात कही है... प्रदेश को हर तरह की सहायता दी जाएगी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर pic.twitter.com/15LBIo7Ojs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
जानें राहुल गांधी ने लद्दाख दौरे पर क्या कहा?
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने लद्दाख दौरे पर कहा कि चीन ने जमीन छीन ली है, जोकि चिंता की बात है. लोगों का कहना है कि इलाके में चीन की सेना घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन इसके बाद भी केंद्र सरकार कह रही है कि हमारी एक इंच भी जमीन नहीं गई है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us