/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/19/anurag-thakur-36.jpg)
केंद्रीय अनुराग ठाकुर( Photo Credit : ANI)
Anurag Thakur attacks Rahul Gandhi : राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचते ही पूरे देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इसे लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. इसी मामले पर अब केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें (राहुल गांधी) को जानकारी देनी चाहिए. (Anurag Thakur attacks Rahul Gandhi)
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि कुछ लोगों की आदत हो गई है कि कुछ भी कहकर खबरों में बने रहना है. अगर राहुल गांधी महिलाओं को लेकर थोड़े भी गंभीर हैं तो उन्हें जानकारी देनी चाहिए. सांसद होने के नाते उनकी (राहुल गांधी) जिम्मेदारी बनती है, वे क्या छिपा रहे हैं? वे क्या तब झूठ बोल रहे थे या अब बोल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत में एक हजार खेलो इंडिया सेंटर खोले जाएंगे. हम देश को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से पहले 1,000 सेंटर समर्पित कर देंगे. (Anurag Thakur attacks Rahul Gandhi)
यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case का नया वीडियो आया सामने, बमबारी में घायल कॉन्स्टेबल जमीन पर गिरा
कुछ भी कह कर खबरों में बने रहना कुछ लोगों की आदत हो गई है। अगर महिलाओं को लेकर राहुल गांधी थोड़े भी गंभीर हैं तो उन्हें जानकारी देनी चाहिए। सांसद के नाते उनकी जिम्मेदारी बनती है, वे क्या छिपा रहे हैं? क्या तब झूठ बोल रहे थे या अब बोल रहे हैं: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नागपुर pic.twitter.com/Cb2Ex7v3VS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
भारत में 1,000 खेलो इंडिया सेंटर खोले जाएंगे। 15 अगस्त से पहले हम 1,000 सेंटर देश को समर्पित कर देंगे: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नागपुर pic.twitter.com/zngKKAwmKE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने राहुल गांधी की स्पेलिंग का अर्थ बताया था- आर से रिग्रेटफुल या R : Regretful, ए से ऑफुल या A : Awful, एच से हेटफुल या H : Hateful, यू से अनग्रेटफुल या U : Ungrateful, एल से लायर या L : Liar. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि देश से राहुल को माफी मांगनी चाहिए. (Anurag Thakur attacks Rahul Gandhi)