नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अनुुपम खेर ने कहा, देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं

अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के हालिया बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस देश में काफी ज्यादा आजादी है जिससे आप सेना को भी गाली दे सकते हैं.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर अनुुपम खेर ने कहा, देश में इतनी आजादी है कि आप सेना को गाली दे सकते हैं

अभिनेता अनुपम खेर (फाइल फोटो).

अभिनेता अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के हालिया बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस देश में काफी ज्यादा आजादी है जिससे आप सेना को भी गाली दे सकते हैं, वायुसेना प्रमुख की निंदा कर सकते हैं और जवानों पर पत्थर फेंक सकते हैं. अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह के द्वारा देश में असुरक्षा का माहौल वाले बयान पर जवाब दिया है. नसीरुद्दीन शाह ने बुलंदशहर में कथित गोकशी के आरोप में एक पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या को लेकर कहा था कि कई जगहों पर पुलिस अधिकारी की मौत से ज्यादा गाय की मौत को तवज्जो दी जाती है. उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई थी.

Advertisment

अनुपम खेर ने कहा, 'इस देश में आपको कितनी आजादी की जरूरत है? उन्होंने (नसीरुद्दीन शाह) कहा, जैसा वे सोचते हैं इसका मतलब यह नहीं कि यह सत्य है.'

नसीरुद्दीन शाह के बयान के बाद सियासत से लेकर फिल्म जगत में एक बार फिर असहिष्णुता की बहस छिड़ गई. बयान के बाद शाह को ट्विटर पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है.

यू-ट्यूब पर 'कारवां-ए-मोहब्बत इंडिया' के कार्यक्रम में नसीरुद्दीन ने कहा था कि ये जहर फैल चुका है और इस जिन्न को दोबारा बोतल में बंद करना मुश्किल होगा. लोगों को कानून को अपने हाथों में लेने की छूट मिल गई है.

उन्होंने कहा, 'मुझे अपने बच्चों की फ्रिक होती है. अगर कल कोई भीड़ ने उन्हें घेर लिया और पूछा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा. क्योंकि उनका मजहब ही नहीं है. हमने अपने बच्चों को मजहबी तालीम बिल्कुल नहीं दी.'

और पढ़ें : श्रीदेवी के अलावा साल 2018 में इन सितारों ने भी दुनिया को कहा अलविदा

उन्होंने कहा, 'हालात जल्दी सुधरते तो मुझे नजर नहीं आ रहे हैं. इन बातों से मुझे डर नहीं लगता, गुस्सा आता है. मैं चाहता हूं कि हर सही सोच वाले इंसान को गुस्सा आना चाहिए, डर नहीं लगना चाहिए. हमारा घर है, हमें यहां से कौन निकाल सकता है.'

Source : News Nation Bureau

Bulandshahr violence cow death hindi news अनुपम खेर Anupam Kher freedom bollywood Naseeruddin Shah naseeruddin shah statement नसीरुद्दीन शाह
      
Advertisment