बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता अनुपम खेर ने पाकिस्तानी कलाकारों को कहा है कि उनको उरी हमले की निंदा करनी ही होगी। अनुपम खेर का कहना है कि ये हिंदुस्तान में काम करने वाले पाक कलाकारों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो उरी अटैक की सार्वजनिक निंदा करें।
वहीं इससे पहले मनसे ने फवाद खान और माहिरा खान को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। इस धमकी के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने देश छोड़ दिया है और पाकिस्तान लौट गए हैं। साथ ही उन्होंने कभी भारत ना लौटने का फैसला किया है।
Source : News Nation Bureau