पाक कलाकारों को उरी हमले की निंदा करनी ही होगी: अनुपम खेर

पाक कलाकारों पर बैन विवाद के बीच अनुपम खेर ने पाक कलाकारों की निंदा की है

पाक कलाकारों पर बैन विवाद के बीच अनुपम खेर ने पाक कलाकारों की निंदा की है

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
पाक कलाकारों को उरी हमले की निंदा करनी ही होगी: अनुपम खेर

स्रोत: गेटी इमेजेज

बॉलीवुड के सीनियर अभिनेता अनुपम खेर ने पाकिस्तानी कलाकारों को कहा है कि उनको उरी हमले की निंदा करनी ही होगी। अनुपम खेर का कहना है कि ये हिंदुस्तान में काम करने वाले पाक कलाकारों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वो उरी अटैक की सार्वजनिक निंदा करें।

Advertisment

वहीं इससे पहले मनसे ने फवाद खान और माहिरा खान को देश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था। इस धमकी के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने देश छोड़ दिया है और पाकिस्तान लौट गए हैं। साथ ही उन्होंने कभी भारत ना लौटने का फैसला किया है।

Source : News Nation Bureau

Pak artists ban in India
      
Advertisment