'रेनकोट' बयान पर विवाद को लेकर अनुपम खेर बोले- 'मनमोहन का सबसे ज्यादा अपमान राहुल ने किया'

अनुपम खेर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान राहुल गांधी से ज्यादा किसी ने नहीं किया। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा बयान देते समय अपने पद और संसद की गरिमा भूल गए।

अनुपम खेर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान राहुल गांधी से ज्यादा किसी ने नहीं किया। कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा बयान देते समय अपने पद और संसद की गरिमा भूल गए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
'रेनकोट' बयान पर विवाद को लेकर अनुपम खेर बोले- 'मनमोहन का सबसे ज्यादा अपमान राहुल ने किया'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनमोहन सिंह पर 'रेनकोट' वाले बयान पर हंगामे के बीच भाजपा सांसद किरण खेर के पति व बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान राहुल गांधी से ज्यादा किसी ने नहीं किया।

Advertisment

खेर ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'माफ कीजिएगा, लेकिन आप (राहुल) से अधिक किसी ने भी सिंह का अपमान नहीं किया। एक संवाददाता सम्मेलन में अध्यादेश को फाड़ने का वाकया याद है?'

अनुपम की पत्नी किरण खेर चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हैं।

गौरतलब है कि राहुल ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'जब एक प्रधानमंत्री किसी पूर्व प्रधानमंत्री की खिल्ली उड़ाता है, तो वह संसद और देश की गरिमा को प्रभावित करता है।'

इसके बाद राहुल ने उत्तराखंड में भी एक रैली के दौरान कहा था कि मोदी ने मनमोहन सिंह के बारे में जो कहा है वह केवल उनके बारे में नहीं बल्कि देश के हर व्यक्ति के लिए था और पीएम ने सभी देशवासियों को अपमान किया है।

यह भी पढ़ें: 'मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर बिफ़रे राहुल, कहा- 'संसद में जो हुआ वह शर्मनाक'

बताते चलें कि मोदी ने बुधवार को राज्य सभा में कहा था कि केवल डॉक्टर साहब (मनमोहन) को ही रेनकोट पहने हुए नहाने की कला आती है।

बकौल मोदी, 'करीब 35 साल तक मनमोहन ने भारत की आर्थिक नीति और फैसलों में अहम भूमिका निभाई। इन 35 साल में हमने कई घोटालों के बारे में सुना, लेकिन मनमोहन किसी भी घोटाले से अछूते रहे।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मनमोहन से काफी राजनीति सीखने की जरूरत है। इतना कुछ हुआ, लेकिन वह हर आरोप से अछूते रहे। केवल डॉक्टर साहब को ही बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की कला आती है।'

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर दोनो सदन में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा 9 मार्च तक के लिए स्थगित

कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा बयान देते समय अपने पद और संसद की गरिमा भूल गए।

(IANS इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi rahul gandhi Anupam Kher twitter
Advertisment