एंट्रिक्स-देवास डील: CBI कोर्ट ने पूर्व ISRO चीफ माधवन नायर सभी आरोपियों को दी जमानत

एंट्रिक्स-देवास डील में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।

एंट्रिक्स-देवास डील में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
एंट्रिक्स-देवास डील: CBI कोर्ट ने पूर्व ISRO चीफ माधवन नायर सभी आरोपियों को दी जमानत

एंट्रिक्स-देवास डील में CBI कोर्ट ने सभी आरोपियों को दी जमानत (फाइल फोटो)

एंट्रिक्स-देवास डील में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी।

Advertisment

अदालत ने हालांकि उन लोगों को जमानत नहीं दी, जो आज सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए।

आरोपियों में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व चेयरमैन जी माधवन नायर, पूर्व डायरेक्टर ए भास्कर नारायण राव और एंट्रिक्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के आर श्रीधर मूर्ति हैं।

सीबीआई के चार्जशीट फाइल करने के बाद आरोपियों को जमानत दी गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 16 मार्च 2015 को इसरो के पूर्व चीफ जी माधवन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था।

इन पर एंट्रिक्स और देवास कंपनी के बीच हुए करार के दौरान अपने अधिकारिक पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।

2005 में देवास को एस-बैंड स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी और इसके लिए कंपनी ने दो भारतीय सैटलाइट्स में स्पेस लीज पर लिया था

देवास ने यड डील इसरो की व्यावसायिक कंपनी एंट्रिक्स के साथ की थी।

गौरतलब है कि 2011 के जून महीने में देवास मल्टीमीडिया ने हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट में केस फाइल कर भारत सरकार से मुआवजे की मांग की थी।

इस मामले में सरकार को उस वक्त बड़ी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब इंटरनैशनल ट्रिब्यूनल में मुकदमे में उसकी हार हुई।

माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद क्षतिपूर्ति के तौर पर भारत सरकार को एक अरब अमेरिकी डॉलर का मुआवजा देना पड़ सकता है।

और पढ़ें: झूठों की पार्टी बीजेपी, फिल्म बनी तो नाम होगा 'लाई हार्ड': राहुल गांधी

HIGHLIGHTS

  • एंट्रिक्स-देवास डील में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी
  • अदालत ने हालांकि उन लोगों को जमानत नहीं दी, जो आज सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए

Source : News Nation Bureau

Antrix-Devas deal ISROs former chairman G Madhavan Nair Delhis Special CBI court Devas Multimedia
      
Advertisment