एंटीबायोटिक्स के उपयोग से रहता है गर्भपात का ख़तरा, रिसर्च में हुआ ख़ुलासा

शुरुआती प्रेगनेंसी के दौरान एंटीबायोटिक्स का उपयोग गर्भ में पल रहे शिशु के लिए हो सकता है ख़तरनाक। कनाडा यूनिवर्सिटी की रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एंटीबायोटिक्स के उपयोग से रहता है गर्भपात का ख़तरा, रिसर्च में हुआ ख़ुलासा

गर्भावस्था में न लें एंटीबायटिक्स (सांकेतिक फोटो)

एक स्टडी के मुताबिक कॉमन प्रेगनेंसी के शुरुआती दिनों के दौरान एंटीबायोटिक्स का उपयोग गर्भ में पल रहे शिशु के लिए ख़तरनाक हो सकता है। गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में एंटीबायोटिक्स के इस्तेमाल से गर्भपात का ख़तरा बढ़ दोगुना बढ़ जाता है।

Advertisment

कनाडा की डी मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है। इस रिसर्च में 8,702 केसों पर स्टडी की गई थी। चिकित्सीय रुप से की गई इस स्टडी में गर्भपात के समय की औसत गर्भावस्था 14 सप्ताह थी।

शोधकर्ताओं ने पाया कि शुरुआती प्रेग्नेंसी में गर्भपात में आम एंटीबायोटिक दवाओं जैसे कि मैक्रोलाइड, क्विनोलोन, टेट्रासायन, सल्फोमामाइड और मेट्रोनिडाजोल के सेवन से गर्भपात होने के ज़्यादा खतरे थे।

चिंता करने की आदत से ना हो परेशान, ये डिप्रेशन नहीं मोटिवेशन बढ़ाती है

शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भवती महिलाओं में मूत्र पथ के संक्रमण का इलाज करने के लिए अक्सर इरिथ्रोमाइसिन और नाइट्रोफुरैंटोइन का उपयोग किया जाता था।

फिट रहने के लिए बड़ा करें अपने सोशल सर्किल का नेटवर्क

रिसर्चर्स के मुताबिक यह जानकारी प्रेगनेंसी के दौरान इंफेक्शन के इलाज के लिए पॉलिसी मेकर्स द्वारा गाइडलाइन आदि बनाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। यह रिपोर्ट कनाडा की कनाडियन मेडिकल एसोसिशन जनरल ने जारी की है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

Pregnancy pregnant Antibiotics
      
Advertisment