लखनऊ यूनिवर्सिटी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अदालत से जमानत मिल गई है। सभी छात्रों ने योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाए थे।
कोर्ट ने सभी 11 छात्रों को सेशन कोर्ट ने 40 हजार के सियोरिटी बांड और एक-एक पर्सनल बांड पर जमानत दे दी है। सभी छात्रों को बुधवार को जेल से रिहा हो जायेंगे।
एडीशनल चीफ ज्यूडिशियल सुनील कुमार ने सभी 11 छात्रों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। बता दें कि अमूमन इस तरह के विरोध प्रदर्शन में अदालतें छात्रों को जमानत दे देती हैं।
जमानत से इंकार करते हुए कोर्ट ने कहा था कि छात्रों की तरफ से किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है, इसलिए इन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए। सभी छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau