छात्रों को भारी पड़ा योगी आदित्यनाथ का विरोध, अदालत ने नहीं दी जमानत

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
छात्रों को भारी पड़ा योगी आदित्यनाथ का विरोध, अदालत ने नहीं दी जमानत

योगी का विरोध करने वाले छात्रों को जमानत देने से कोर्ट का इनकार (फाइल फोटो)

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है।

Advertisment

एडीशनल चीफ ज्यूडिशियल सुनील कुमार ने उन 11 छात्रों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है, जिन्होंने बुधवार को योगी आदित्यनाथ के खिलाफ काले झंडे दिखाए थे।

अमूमन इस तरह के विरोध प्रदर्शन में अदालतें छात्रों को जमानत दे देती हैं। हालांकि इस मामले में कोर्ट ने कहा कि छात्रों की तरफ से किया गया अपराध गंभीर प्रकृति का है, इसलिए इन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए।

सभी छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

और पढ़ें: यूपी में दुधारु पशुओं की तस्करी और गोहत्या के खिलाफ लगेगा रासुका और गुंडा एक्ट

HIGHLIGHTS

  • लखनऊ यूनिवर्सिटी में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अदालत का जमानत देने से इनकार
  • सभी छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बाद 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

Source : News Nation Bureau

Lucknow University Anti yogi protest Yogi protest yogi aditynath
      
Advertisment