अब 'सेब' पर धमकी लिख कर भेजा रहा है पाकिस्तान

उरी हमले के बाद से भारतीय सेना के एलओसी पर किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अब 'सेब' पर धमकी लिख कर भेजा रहा है पाकिस्तान

सेब पर लिखे गए है धमकी भरे संदेश

उरी हमले के बाद से भारतीय सेना के एलओसी पर किए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और इसी बीच पाकिस्तान से किसी ना किसी माध्यम से धमकी भरे संदेशों के आने का सिलसिला भी जारी है।

Advertisment

पहले कबूतर के जरिए धमकी भरे संदेश भेजे गए और इस बार कश्मीरी सेब के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा गया है। हरियाणा के सिरसा में जब रेहड़ी वाले से एक खरीददार ने सेब खरीदा तब लोगों ने सेब पर लिखे संदेश को पढ़ा। दो सेबो में से एक पर इंग्लिश में ‘we want freedom’ ‘we are freedom fighter from kashmir pulvama’ और ‘indian dogs go back’जैसे भारत विरोधी नारे लिखे हुए हैं।

इससे पहले राजस्थान में भी पाकिस्तान की तरफ से धमकी लिखे हुए गुब्बारे मिल चुके हैं।

Source : News Nation Bureau

anti India slogans Apples
      
Advertisment